हमीरपुर: केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल से मुलाकात की. इस दौरान अनुराग ने चर्चा का केंद्र बने हमीरपुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान का मुद्दा उठाया है. इस मुलाकात में अनुराग ठाकुर ने एनआईटी हमीरपुर पर लग रहे तथाकथित भ्रष्टाचार के आरोपों और लगातर गिरती रैंकिंग की गंभीरता से जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है.
बैठक में अनुराग ठाकुर ने मानव संसाधन विकास मंत्री को बताया कि कुछ समय पहले एनआईटी हमीरपुर के कर्मचारियों की तरफ से उनके पास एनआईटी डायरेक्टर पर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों और संस्थान की गिरती रैंकिंग की जानकारी पहुंची थी. अनुराग ने बताया कि मार्च में भी मानव संसाधन विकास मंत्री से मिल कर इस मुद्दे पर बात की थी, लेकिन लॉकडाउन होने की वजह से इस विषय पर कार्रवाई नहीं हो पाई थी. अनुराग ठाकुर ने एचआडी मंत्री रमेश पोखरियाल से जल्द से जल्द इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.