हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HAMIRPUR: सांसद खेल महाकुंभ के विजेता और उप विजेताओं को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया पुरस्कृत - सांसद खेल महाकुंभ हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र

हमीरपुर जिले में सांसद खेल महाकुंभ हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 21 लाख के पुरस्कार मेधावी खिलाड़ियों का बांटे. (Union Minister Anurag Thakur) (Sansad Khel Mahakumbh Hamirpur)

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संबोधित करते हुए.

By

Published : Mar 7, 2023, 5:46 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर संबोधित करते हुए.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के बाल स्कूल खेल मैदान में सांसद खेल महाकुंभ हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शिरकत की. इस पुरस्कार वितरण समारोह में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताओं के 2300 टीमों को पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर, पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर, विधायक विजय अग्निहोत्री, जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा भी मौजूद रहे. केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कार्यक्रम में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और मुख्यातिथि अनुराग ठाकुर को शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. बाद में मुख्यातिथि अनुराग ठाकुर ने 21 लाख के पुरस्कार मेधावी खिलाड़ियों का बांटे.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वूमेन क्रिकेट अकादमी शुरू करने का निर्णय को लेकर भी सभी बातें करते थे, लेकिन आज प्रदेश की रेणुका को डेढ़ करोड़ रुपये मिला है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में किक्रेट स्टेडियम बनाने की शुरूआत की थी तो धूमल सरकार के मंत्रियों ने भी टीका टिप्पणियां की थी, लेकिन आज वही स्टेडियम पूरी दुनिया का सबसे खूबसूरत स्टेडियम बनाकर दिया है.

सांसद खेल महाकुंभ के विजेता और उप विजेताओं को चेक देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेल महाकुंभ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 21 लाख रुपये के पुरस्कार मिलने जा रहे हैं, लेकिन अगले चरण में 30 लाख रुपये के नगद पुरस्कार मिलेंगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की खेलों को आगे बढ़ाने की सोच के चलते ही देश के 250 सांसद खेल महाकुंभ करवा रहे हैं. अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के खेल बजट में भी पीएम मोदी ने बहुत बढ़िया काम किया है और कांग्रेस के समय में तो खेलों के लिए 2014 में 960 करोड़ रुपये बजट मिलता था, लेकिन इसको बढ़ाकर 3397 करोड़ कर दिया है. जिसके लिए पीएम का आभार जताते हैं. वहीं, खेलो इंडिया स्कीम के तहत भी पांच साल के करोड़ों रुपये की मंजूरी दी है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रयास रहेगा कि हिमाचल में ज्यादा से ज्यादा खेलों की सुविधाएं मिल सकें. उन्होंने पंचायतों के चुने हुए प्रधानों व विधायकों से अपील की है कि मनरेगा और दूसरी चीजों से जुड़कर खेलों के लिए पंचायत स्तर पर भी अच्छी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं, ताकि खिलाड़ियों को ग्रामीण स्तर पर केन्द्र बिंदु मिल सके.

ये भी पढ़ें-International Womens Day 2023: रेहड़ीनुमा दुकान चलाकर बीमार पिता और परिवार को पाल रही दो बेटियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details