हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आज भी लिखकर दे सकता हूं 2024 में जनता नरेंद्र मोदी को ही जिताएगी: अनुराग ठाकुर - hamirpur news

रविवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर पहुंचे. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने नौ सालों होने पर केंद्र सरकार की तमाम उपलब्धियों को भी गिनाया. वहीं, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर...

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

By

Published : Jun 10, 2023, 8:18 PM IST

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

हमीरपुर:रविवार को हमीरपुर के सर्किट हाउस पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि विदेश में खुद को स्वतंत्र बताने का बयान देकर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी और वायनाड की जनता का अपमान कर रहे हैं. भाजपा ने राहुल गांधी की सदस्यता रद्द नहीं की है बल्कि अदालत के निर्णय के चलते उनके सदस्यता रद्द हुई है.

'2024 में नरेंद्र मोदी को ही जिताएगी जनता':दरअसल, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए यह बड़ा बयान दिया है. उन्होंने केन्द्र सरकार के नौ सालों के कार्यकाल को उपलब्धि भरा बताया तो वही कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर हमला बोला. इस दौरान लोकसभा चुनाव में तैयारियों के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि वहां आज भी लिख कर दे सकते हैं कि 2024 में जनता नरेंद्र मोदी को ही जिताएगी.

'किसानों की भलाई के लिए उठाए अनेकों कदम':अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि वर्ष 2024 में देश को सुरिक्षत रखने के लिए जनता पीएम मोदी पर विश्वास जताएगी. ठाकुर ने कहा कि पिछले नौ सालों में केन्द्र सरकार ने किसानों की भलाई के लिए अनेकों कदम उठाए है और जहां यूपीए की सरकार में किसानों को खाद की जगह लाठियां मिलती थी. उन्होंने कहा कि संसद में हर बार चर्चा होती थी कि किसानों को खाद नहीं मिलती थी. लेकिन नौ साल में खाद की कमी नहीं आई है और न ही खादो के दामों में बढोतरी की है.

' राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग का किया है अपमान':राहुल गांधी के बयानों पर केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड की जनता का अपमान किया है और अब राहुल गांधी तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के कर्मों के कारण पद से हटाया गया है और ओबीसी वर्ग का अपमान किया है और माफी तक नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि कोर्ट के आदेशों के बाद सदस्य नहीं रहे है और कोर्ट के निर्णय से संसद की सदस्यता रद्द हुई है. विपक्षी दलों के साथ गठबंधन बनाने की बातों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि लोकतंत्र में महागठबंधन बनाने की योजना है तो बनाए क्योंकि पहले भी गठबंधन बनाए गए है. उन्होंने कहा कि गठबंधनों में न नीति है न ही नेता है.

'ईमानदार सरकार के कारण मजबूत हुई अर्थव्यवस्था':अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष की एकता भी ताश के पतों की तरह या बिहार के पुल की तरह गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने गठबंधन के लिए पहले ही मना कर दिया है. अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि 2024 की जनता नरेन्द्र मोदी को जिताएगी और जनता जानती है कि देश केा सुरक्षित रखने के साथ आत्मसम्मान भी देना है. उन्होंने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने में केवल मात्र मोदी ही सफल हुए है.उन्होंने कहा कि भारत में इमानदार सरकार के चलते ही अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री होेने के सवालों पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हर चुनाव चुनौती है और हर चुनाव गंभीरता से लड़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कार्य व उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जनता का पहले भी प्यार व सहयोग मिला है और भविष्य में भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बरसे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, The Kerala Story पर कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details