हमीरपुरः जिला हमीरपुर से भोटा के बीच कोहली के पास नेशनल हाइवे के लिए बनाया गया पुल आस पास के कई परिवारों के लिए आफत बन गया है. बता दें कि अभी तक यहां पर इस पुल की जद में आने वाले घरों और जमीन के मालिकों से भूमि अधिगृहित ही नहीं की गई है.
जिससे अब लंबे समय से पुल से जुड़ा हर कार्य अधर में लटक गया है. लगभग 1 साल से अधूरे लटके काम के कारण रोजाना लोगों को धूल फांकनी पड़ रही है और सबसे ज्यादा दिक्कत पुल के आस पास बसे हुए लोगों को झेलने पड़ रही है.
स्थानीय निवासी पवन कुमार का कहना है कि इस पुल के लिए जो ड्राफ्ट तैयार किया गया था, पुल उससे अलग दिशा में बना दिया गया है, जिससे एक स्थानीय मकान पूरा तरह से सड़क के बीच में आ रहा है, अलग दिशा में पुल बनने से सड़क में आ रहा मकान ध्वस्त हो रहा है.
अतिरिक्त उपायुक्त रत्न गौतम से बात की गई तो उन्होंने भी सवालों का गोलमोल उत्तर देते हुए कहा कि जमीन अधिग्रहण का पैसा समस्त कमेटी तय करती है. इसके लिए एक बैठक भी हुई थी , लेकिन बैठक में जमीन के मुआवजे पर कोई राय नहीं बन पाई थी. एनओसी देने की बात पर अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि इस बात की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इसके बारे में नेशनल हाइवे के अधिकारी ही जानकारी दे पाएंगे.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार जिला प्रसाशन का दरवाजा न्याय के लिए खटखटा चुके हैं, लेकिन प्रसासन की ओर से कोई उत्तर नहीं मिलता है. नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने जिस कॉन्ट्रैक्टर को ठेका दिया है, पता नहीं उन्हें सड़क निर्माण की सही जानकारी भी है या नहीं.
ये भी पढ़ेंःकिन्नौर की सांगला सड़क पर गिरा ग्लेशियर, 2 घंटों तक थमें रहे वाहनों के पहिए
वहीं, इस बारे में जब विभाग के अधिशासी अभियंता जगदीश से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इसके लिए एक कमेटी गठित की गई है, जो जमीन की राशि तय कर देगी जिसका अध्यक्ष अतरिक्त उपायुक्त को बनाया गया है.