हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डुग्गा में अंडर-14 लड़कों की खेल प्रतियोगिता का आगाज, 39 विद्यालयों के 356 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग - Government high school dugga

जिला हमीरपुर के डुग्गा में अंडर 14 लड़कों की खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ. स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बेहतर प्रबंधन के लिए स्कूल को 11000  देने का ऐलान किया.

विद्यालयों के खिलाड़ी खेल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए

By

Published : Aug 12, 2019, 10:30 PM IST

हमीरपुर: राजकीय उच्च पाठशाला डुग्गा में टौणी देवी खंड के लड़कों की अंडर-14 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. खेल प्रतियोगिता का आगाज स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया. प्रतियोगिता में 39 विद्यालयों के 356 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

डुग्गा मेंअंडर 14 खेलों का आगाज

इस मौके पर नरेंद्र ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में स्वच्छता को अपनाने, नशे से दूर रहने और खेल भावना को अपनाने का संदेश दिया. स्कूल के बेहतर प्रबंधन को देखते हुए उन्होंने स्कूल को 11000 रुपए देने का ऐलान भी किया. उन्होंने इस अवसर पर स्मार्ट वर्दी योजना के तहत विद्यार्थियों को वर्दियों देने का वितरण भी किया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: गेल ही नहीं कोहली ने भी तोड़ा लारा का रिकॉर्ड, देखें दिलचस्प आंक

स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान रविंदर पटियाल ने खिलाड़ियों को शाम का खाना देने का ऐलान किया. इस मौके पर स्थानीय पाठशाला के मुख्याध्यापक मनोज पाल सिंह परिहार ने स्कूल को 11000 रुपए देने के लिए मुख्यातिथि का आभार प्रकट किया. डीपीडीओ मस्तराम बड़याल ने खेल प्रतियोगिता की विस्तार से जानकारी भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details