हमीरपुर: राजकीय उच्च पाठशाला डुग्गा में टौणी देवी खंड के लड़कों की अंडर-14 खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. खेल प्रतियोगिता का आगाज स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर ने किया. प्रतियोगिता में 39 विद्यालयों के 356 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
इस मौके पर नरेंद्र ठाकुर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्हें जीवन में स्वच्छता को अपनाने, नशे से दूर रहने और खेल भावना को अपनाने का संदेश दिया. स्कूल के बेहतर प्रबंधन को देखते हुए उन्होंने स्कूल को 11000 रुपए देने का ऐलान भी किया. उन्होंने इस अवसर पर स्मार्ट वर्दी योजना के तहत विद्यार्थियों को वर्दियों देने का वितरण भी किया.