हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर(Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने फरवरी-मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं की फाइनल तिथियां घोषित (HPTU exam dates announced)की है. 18 फरवरी से 25 मार्च तक (UG and PG class exams declared)बीटेक, बी फार्मेसी सहित अन्य स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं शुरू होगी. तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो .राजेंद्र गुलेरिया ने कहा कि स्नातक विषयों में बीटेक (सभी कोर्स), बी आर्क, बी फार्मेसी, बीसीए, बीबीए, बीएचएमसीटी, बीएससी एचएम एंड सीटी, बी फार्मेसी (आयुर्वेद) के नियमित और रि-अपीयर व स्नातकोत्तर विषयों में एमटेक, एम फार्मा, एमबीए, एमबीए (पर्यटन), एमएससी भौतिक विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान व पीजी डिप्लोमा योग के पहले सत्र की परीक्षाओं की फाइनल तिथियां घोषित कर दी है. विद्यार्थी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर परीक्षा तिथियां देख सकते.
18 फरवरी से शुरू होगी यूजी व पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं, तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने घोषित की तिथियां - UG and PG classes examinations
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर(Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने फरवरी-मार्च में प्रस्तावित परीक्षाओं की फाइनल तिथियां घोषित (HPTU exam dates announced)की है. 18 फरवरी से 25 मार्च तक (UG and PG class exams declared)बीटेक, बी फार्मेसी सहित अन्य स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों की परीक्षाएं शुरू होगी.
18 फरवरी से शुरू होगी यूजी व पीजी कक्षाओं की परीक्षाएं
परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षाएं सुबह और शाम के दोनों सत्र में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि परीक्षाओं के संबंध में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों और शिक्षण संस्थानों के प्राचार्यों/निदेशकों को हिदायत दी है कि कोविड महामारी को लेकर जारी प्रदेश सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशों को पूरा पालन करें.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं के टर्म-1 का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक