बड़सर: हमीरपुर जिला के भोरंज थाना के तहत जाहू क्षेत्र में चोरी की एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. करीब 2 मिनट के वीडियो में चोर बाइक पर आते हुए दिखते हैं और चोरी को अंजाम देते हैं. यह वीडियो बुधवार रात का बताया जा रहा है. मामले में स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भोरंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक यह घटना जाहू क्षेत्र के सुलगवान की है. देर रात शातिर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की मानें तो इससे पहले भी टायर चोरी की घटनाएं यहां पर सामने आ चुकी हैं. जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है, लेकिन ताजा मामले में टायर चोरों को सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है. अब लोगों ने जल्द से जल्द इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग उठाई है.