हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रात को जमीन पर सोया था पूरा परिवार, सांप के डसने से 2 साल के बच्चे की मौत - पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र परमार

हमीरपुर में सर्पदंश से दो साल के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.

hamirpur hospital

By

Published : Aug 26, 2019, 9:47 AM IST

हमीरपुर: जिला के तहत नगर पंचायत नादौन के वार्ड नंबर-6 में दो साल के बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई. बच्चे की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है.

जानकारी के मुताबिक बच्चे को बेहोशी की हालत में नादौन अस्पताल में लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हमीरपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन इसी दौरान रास्ते में बच्चे की मौत हो गई. बच्चे का नाम अंकित चौधरी बताया जा रहा है.

बच्चे के पिता अजीत सिंह ने कहा कि शनिवार रात को सारा परिवार जमीन पर सोया था. रविवार सुबह करीब 4 बजे जब वह शौच आदि के लिए उठा तो उसने एक सांप को कमरे से बाहर निकलते देखा, लेकिन तब तक उसे ये अहसास नहीं हुआ था कि बच्चे को सांप ने डस लिया है.

अजीत सिंह ने कहा कि बच्चे ने अचानक रोना शुरू कर दिया. उसे आशंका हुई कि कहीं सांप ने उसे डस तो नहीं लिया. शोर सुनकर घर के सारे सदस्य उठ गए. उन्होंने जब बच्चे के शरीर की जांच की तो उसके हाथ के अंगूठे पर दो निशान मिले. परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले आए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया.

वहीं, पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र परमार ने कहा कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीरपुर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें - भरमाड़ में मिले फतेहपुर से लापता हुए दोनों बच्चे, घर से निकले थे जन्माष्टमी की झाकियां देखने

ABOUT THE AUTHOR

...view details