हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत बगवाड़ा के दो गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, डीसी ने जारी किए आदेश

हमीरपुर उपमंडल की टौणी देवी तहसील की बगवाड़ा पंचायत के 2 गांवों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद दोनों गावों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस बारे में आदेश जारी किए है.

DC Hamirpur
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा

By

Published : Jun 16, 2020, 9:48 PM IST

हमीरपुर:हमीरपुर उपमंडल की टौणी देवी तहसील की बगवाड़ा पंचायत के 2 गांवों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद दोनों गावों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से समलैहड़ा गांव में कोरोना वायरस के दो मामलों की पुष्टी की गई थी. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस बारे में आदेश जारी किए हैं. इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में दी गई ढील भी समाप्त कर दी गई है.

ऐसे में वायरस के मामलों को देखते हुए ग्राम पंचायत बगवाड़ा के वार्ड नंबर 4 के दोनों गांव समलैहड़ा और गांव गहरी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और इससे बचाव के लिए अवश्यक कदम उठाने की अवश्यकता है, जिससे लोगों के जीवन, स्वास्थ्य और सुरक्षा को खतरा पैदा न हो सके.

वहीं, आदेशों के अनुसार इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति और वाहन अंदर व बाहर नहीं जा सकेगा. सरकारी सेवाओं में लगे व्यक्तिओं और वाहनों को आने जाने की छूट रहेगी. इन क्षेत्रों में कर्फ्यू में दी गई छूट भी समाप्त कर दी गई. लोगों को दूध, किराना, फल-सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रशासन की ओर से घर-द्वार पर की जाएगी.

वहीं, अगले आदेशों तक इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा और पैदल व वाहन से यात्रा नहीं करेगा. सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर खड़े होने पर रोक रहेगी. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details