हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नियम दरकिनार करने वालों पर IPH विभाग की कार्रवाई, 2 टुल्लू पंप किए जब्त - शिक्षा मंत्री

शनिवार को झनियारा गांव का औचक निरीक्षण करने के दौरान आईपीएच विभाग की टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त किए हैं.

नियम दरकिनार करने वालों पर PH विभाग की कार्रवाई किए 2 टुल्लू पंप किए जब्त

By

Published : Apr 7, 2019, 11:18 PM IST

हमीरपुर: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आईपीएच विभाग ने पानी का दुरुपयोग करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़े तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को झनियारा गांव का औचक निरीक्षण करने के दौरान आईपीएच विभाग की टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त किए हैं.

आईपीएच विभाग नादौन के अनुभाग दंगड़ी के कनिष्ठ अभियंता कुलदीप सिंह की अगुवाई में टीम झनियारा गांव के औचक निरीक्षण पर थी. इसी बीच कुछ लोग पेयजल का प्रयोग मनरेगा के तहत बनाए गए वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने में कर रहे थे. इसी बीच टीम ने दो टुल्लू पंप जब्त कर लिए, जबकि छह लोगों को पानी का दुरुपयोग न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है.

नियम दरकिनार करने वालों पर PH विभाग की कार्रवाई किए 2 टुल्लू पंप किए जब्त

वर्षा जल संग्रहण टैंक को भरने के बाद लोग इस पेयजल का प्रयोग फसल की सिंचाई करने में कर रहे हैं, जिससे विभाग ने अंकुश लगाने के लिए पेयजल कनेक्शन काटने सहित टुल्लू पंप जब्त करने की मुहिम शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details