हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: ट्रक व बाइक के बीच भीषण टक्कर में 2 युवकों की मौत - हमीरपुर के नादौन में भीषण सड़क हादसा

हमीरपुर में दर्दनाक सड़क हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई. नादौन में ट्रक और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई.

accident in hamirpur
हमीरपुर में ट्रक बाइक की भीषण टक्कर

By

Published : Jan 28, 2021, 4:02 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 4:37 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के नादौन में भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई है. नादौन थाना के अंतर्गत नौहंगी के पास बाइक ओर ट्रक की टक्कर हुई, जिसमें बाइक पर बैठे आदित्य पुत्र नवनीत वार्ड नबंर-5 हमीरपुर, उम्र 22 साल और शिखर पुत्र मनोहर लाल वार्ड नंबर-4 हमीरपुर दोनों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. फिलाहल पुलिस शुरुआती जांच में जुटी है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक जिला के नौहंगी नामक जगह पर टक और बाइक की जोरदार टक्कर में मौत हो गई है. हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. हादसे में मृत युवकों की पहचान आदित्य और शिखर निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक यह हादसा करीब 12 बजे पेश आया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल काॅलेज हमीरपुर लाया गया है.

फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है. हादसे में मारे गए दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में दलयाड़ा मंदिर सड़क खस्ताहाल, लोगों ने सड़क को पक्का करने की उठाई मांग

Last Updated : Jan 28, 2021, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details