भोरंज/हमीरपुर: उपमण्डल भोरंज में करोना का कहर एक बार फिर चरम पर है क्षेत्र में करोना से दो बुजुर्गों की मौत हुई है बताते चलें कि दोनों बुजुर्ग टांडा में उपचाराधीन थे जिनकी मंगलवार को टांडा में मौत हो गई. जिससे क्षेत्र दहशत का माहौल है. बता दें कि क्षेत्र में यह करोना से होने वाली लगातार तीसरी मौत है.
भोरंज में कोरोना से 2 लोगों की मौत
पहला बुजुर्ग ग्राम पंचायत लुदर महादेव के गांव बजलाह में 80 वर्षीय बुजुर्ग जो टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन था जिसकी करोना से मौत हो गई है. मृतक का उसके पैतृक गांव में हैप्पी क्लब के सदस्यों ने ग्रामीणों व प्रशासन के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया गया.
वहीं, दूसरा मामला गांव कैहरवीं का है. 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो टांडा में उपचाराधीन थी, उसे 6 दिन पूर्व टांडा मेडिकल कॉलेज ले गए वहां करोना से मौत हो गई है. जिनका उनके पैतृक गांव में हैप्पी क्लब के सदस्यों ने ग्रामीणों व प्रशासन के सहयोग से अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि प्रशासन के साथ हैप्पी क्लब धमरोल भी करोना मृत के अंतिम संस्कार में आगे आ रहा है हैप्पी क्लब धमरोल के प्रधान नरेश कुमार ज्योति ने बताया कि क्लब के सदस्य व वे स्वयं करोना मृत लोगों के अंतिम संस्कार में जा रहे हैं. भोरंज बीएमओ डॉ ललित कालिया ने कैहरवीं में बुजुर्ग महिला व बजलाह के बुजुर्ग व्यक्ति की करोना से टांडा में मौत होने की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें:संक्रमण बढ़ने पर IGMC में ओपीडी की टाइमिंग में बदलाव, अब सुबह 8 से 1 बजे तक बनेगी पर्चियां