हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार देर रात से लगातार बारिश जारी है जिसके चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है. वहीं, भारी बारिश के कारण बड़सर उपमंडल की ब्याड़ खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के चलते एक गाड़ी बह गई. जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. वहीं, पानी में बह रहे व्यक्तियों ने खड्ड के नजदीक रह रहे लोगों को फोन के माध्यम से सूचना दी कि उनकी गाड़ी पानी में बह गई है. सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्यों में जुट गए. स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से दो व्यक्तियों को रेस्क्यू कर लिया गया. जबकि एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया है. जिसकी तलाश पुलिस- प्रशासन द्वारा खड्ड में की जा रही है.
स्थानीय लोगों की मदद से दो को किया गया रेस्क्यू:स्थानीय ननावां पंचायत के प्रधान रतन चंद ने बताया कि बीती रात के समय तीन लोग गाड़ी में सवार होकर ब्याड़ से होकर गुजर रहे थे,लेकिन खड्ड में पानी का तेज बहाव होने के चलते उनकी गाड़ी पानी में बह गई. गाड़ी में तीन लोग सवार थे जिनमें से दो को स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया था. जबकि एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, रात भर उसे ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया लेकिन अभी तक नहीं मिल पाया है.