हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप के साथ दो लोग गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस - Cedar sleeper pickup

पुलिस थाना नेरवा के तहत देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप गाड़ी को पकड़ा है. मामले में उत्तराखंड के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप के साथ दो लोग गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2019, 1:14 PM IST

शिमला: उपमंडल चौपाल के नेरवा में पुलिस ने स्लीपर से लदी एक पीकअप को फेडज पुल के पास पकड़ा है. पिकअप से 40 स्लीपर भी बरामद किए गए है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड तियूणी की ओर से स्लीपर से लदी एक पीकअप यूके देहरादून जा रही थी जिसमें 40 स्लिपर देवदार लदे पाए गए. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.

देवदार के स्लीपर से भरी पिकअप के साथ दो लोग गिरफ्तार

आरोपी की पहचान राजू थापा पुत्र छोटे लाल व प्रवीण नोटियार पुत्र सुन्दर नोटियार गांव त्यूणी के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details