हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोरंज की दो पंचायतें कंटेनमेंट जोन घोषित, सभी गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मुंडखर और बडैहर कोरोना केस सामने आने पर दोनों पंचायतों को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिसके चलते आगामी दिनों तक दोनों क्षेत्रों में सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.

Two Panchayat Declared Containment Zones in hamirpur
भोरंज/हमीरपुर

By

Published : Aug 19, 2020, 10:39 AM IST

भोरंज/हमीरपुर: जिला के विभिन्न स्थानों में कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले आने से संबंधित क्षेत्रों को जिला प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ये जानकारी एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने दी.

बता दें कि 17 अगस्त को बद्दी से लौटा भोरंज के गांव बडैहर का 22 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, मंडी में पूजा करवाने गए मुंडखर के दो पंडितों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिससे ऐहतियात के तौर पर बडैहर व मुंडखर पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ऐसे में इन क्षेत्रों में सभी प्रकार की गतिविधियों पर रोक रहेगी. हालांकि अधिकृत वाहनों पर छूट रहेगी.

लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर पर ही की जाएगी. वहीं, उन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और ना ही यात्रा करेगा .

एसडीएम डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत मुंडखर के वार्ड नंबर 8 गांव के तुलसी के घर से किशोरी लाल, नंदलाल और जगदीश चंद के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है, जबकि ग्राम पंचायत बडैहर के वार्ड नंबर 5 के जगन्नाथ घर से बलवंत सिंह के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. उन्होंने बताया कि बडैहर व मुंडखर पंचायत में एक-एक कोरोना का केस आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि हिमाचल में मंगलवार को कोविड-19 के 61 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 4235 पहुंच गया है. वहीं, 2923 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश में आज क्या रहेंगे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानिए यहां

ABOUT THE AUTHOR

...view details