हमीरपुर:हमीरपुर जिले की गलोड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले सरेडी पंचायत (Saredi Panchayat of Hamirpur) के कलोह गांव में रहने वाले रतन चंद की गौशाला जलकर राख (Fire in cowshed in Saredi Panchayat) हो गई है. आगजनी की इस घटना में दो बैल भी जिंदा जल गए हैं. बताया जा रहा है कि रात करीब 1 बजे इस गौशाला में आग लगी. जैसे ही संजय गिल ने अपने घर के साथ गौशाला से आग की लपटें देखीं, उन्होंने तुरंत शोर मचाया. इसके बाद सभी ग्रामीण वहां पर इकट्ठे हो गए. आग पर काबू पाने के लिए लोगों ने अपने-अपने घरों से बालटियों में पानी भर कर आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी.
HAMIRPUR: सरेडी पंचायत में आग की भेंट चढ़ी गौशाला, दो बैल जिंदा जले - Cowshed Caught fire in Hamirpur
हमीरपुर जिले की गलोड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले सरेडी पंचायत (Saredi Panchayat of Hamirpur) के कलोह गांव में रहने वाले रतन चंद की गौशाला जलकर राख (Fire in cowshed in Saredi Panchayat) हो गई है. आगजनी की इस घटना में दो बैल भी जिंदा जल गए. गलोड़ के तहसीलदार केशव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है.
इस गौशाला (Cowshed Caught fire in Hamirpur) में दो बैल बांधे हुए थे. एक बैल ने आग से बचने के लिए उसके गले में लगी रस्सी तोड़ दी थी, ताकि वह बच सके, लेकिन तब तक बुरी तरह जल चुका था. एक बैल ने तो गौशाला के अंदर ही दम तोड़ दिया और दूसरा गौशाला से बाहर तो भाग आया, लेकिन उसने भी गौशाला के बाहर आकर दम तोड़ दिया. वहीं, गलोड़ के तहसीलदार केशव कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को 5 हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है. इस अग्निकांड में लगभग 1 लाख के नुकसान का अनुमान है.
ये भी पढ़ें:सुंदरनगर के निहरी में मकान जलकर राख, लाखों का नुकसान