हमीरपुर/बड़सर:प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना पॉजिटिव मामले सामने के बाद जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल की दो पंचायतों के एक-एक वार्ड में कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं. एसडीएम बड़सर प्रदीप कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.
आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत जौड़े अंब के वार्ड नंबर तीन में धनेटा-बड़सर सड़क की बाईं ओर हैंडपंप से लेकर मेडिकल स्टोर तक का क्षेत्र (पंजाब नेशनल बैंक की शाखा के सामने) कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
इसी प्रकार ग्राम पंचायत भकरेड़ी के वार्ड नंबर 3 में गांव भकरेड़ी की गली के पास स्थित जगतराम और रत्न चंद के घर से लेकर चेतराम के घर के पीछे तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.