हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में मुंबई से लौटे दो और लोग कोविड पॉजिटिव, 167 पहुंचा आंकड़ा

जिला में वर्तमान में एक्टिव केस का आंकड़ा 55 पहुंच गया है जबकि कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 60 पहुंच चुकी है. चार लोगों का सफल उपचार हो चुका है जबकि एक की मौत हो गई है.

Deputy Commissioner Harikesh Meena
उपायुक्त हरिकेश मीणा

By

Published : May 22, 2020, 10:31 PM IST

हमीरपुर: हमीरपुर में शुक्रवार दोपहर तक कोरोना के12 नए मामले सामने आए थे. वहीं, अब ये आंकड़ा बढ़ कर 14 तक पहुंच गया हैं. सायंकाल को प्राप्त रिपोर्ट में दो और लोगों के कोविड-19 संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. यह दोनों व्यक्ति मुंबई से लौटे हैं.

इससे पूर्व दोपहर बाद 12 मामलों की पुष्टि हुई थी और अब शुक्रवार को कुल संक्रमित मामले 14 हो गए हैं. जिला में वर्तमान में एक्टिव केस का आंकड़ा 55 पहुंच गया है जबकि कुल कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 60 पहुंच चुकी है. चार लोगों का सफल उपचार हो चुका है जबकि एक की मौत हो गई है.

उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि सायंकाल को प्राप्त रिपोर्ट में से एक बड़सर के बरोटी गांव का 41 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से दिल्ली तक राजधानी रेलगाड़ी के माध्यम से पहुंचा और इसके आगे दिल्ली की टैक्सी में 18 मई को यहां आया था, जिसे राजकीय प्राथमिक पाठशाला बतलाऊ में संस्थागत संगरोध में रखा गया था.

उसके साथ बिलासपुर जिला के घुमारवीं से संबंध रखने वाला उसका नजदीकी रिश्तेदार (बहनोई) भी वापस आया है. दूसरा 26 वर्षीय व्यक्ति नादौन क्षेत्र के जमनोटी गांव का है जो मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करता है और 13 मई को जयपुर नंबर की टैक्सी से अपनी पत्नी और डेढ़ माह के बच्चे के साथ वापस लौटा है और गृह-संगरोध में रखा गया था.

हिमाचल में अब कुल संक्रमितों की संख्या 167 पहुंच गई है, जिनमें 105 सक्रिय हैं और 55 स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 3 की मौत हुई है. वहीं, राज्य में अब तक 34,734 लोगों को निगरानी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details