हमीरपुर: बैठक में पिछले पंचायती राज चुनावों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के चयन को लेकर खूब बवाल हुआ. दरअसल बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल अपना संबोधन देने के लिए उठे अभी कुछ ही देर हुई थी कि उनके बयान पर कांग्रेस के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार भड़क गए. वह भी बैठक में खड़े हो गए और दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई.
यह दोनों नेता भोरंज विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत विषयों को लेकर बहस हुई थी हालांकि इस तरह की बैठकों में ना करके बाहर की जानी चाहिए थी.