हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर की बैठक में भिड़े भोरंज विस क्षेत्र के दो नेता, खूब हुआ हंगामा - कांग्रेस कमेटी हमीरपुर न्यूज

बैठक में पिछले पंचायती राज चुनावों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के चयन को लेकर खूब बवाल हुआ. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल अपना संबोधन देने के लिए उठे अभी कुछ ही देर हुई थी कि उनके बयान पर कांग्रेस के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार भड़क गए. वह भी बैठक में खड़े हो गए और दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई.

Two leaders of Bhoranj Vis area clashed in District Congress Committee Hamirpur meeting
फोटो.

By

Published : Dec 2, 2020, 2:19 PM IST

हमीरपुर: बैठक में पिछले पंचायती राज चुनावों में पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के चयन को लेकर खूब बवाल हुआ. दरअसल बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल अपना संबोधन देने के लिए उठे अभी कुछ ही देर हुई थी कि उनके बयान पर कांग्रेस के विधानसभा चुनावों में प्रत्याशी रहे सुरेश कुमार भड़क गए. वह भी बैठक में खड़े हो गए और दोनों में तीखी बहस शुरू हो गई.

यह दोनों नेता भोरंज विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत विषयों को लेकर बहस हुई थी हालांकि इस तरह की बैठकों में ना करके बाहर की जानी चाहिए थी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि वह संगठन की मजबूती को लेकर कार्य कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस तरह का एजेंडा लेकर बैठक में आते हैं और बहस बाजी करते हैं वही अनुशासनात्मक कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार पार्टी और संगठन कार्य करेगा.

आपको बता दें कि यह कोई नई बात नहीं है कांग्रेस कमेटी की बैठकों में अक्सर इस तरह की नोकझोंक देखने को मिलती है लेकिन बुधवार को आयोजित हुई इस बैठक में दोनों नेताओं की नोकझोंक कार्यकर्ताओं की धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details