हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर ने घाटे में चल रहे अपने दो अंतरराज्य बस रूट बंद कर दिए हैं. इन रूटों में हमीरपुर से सुबह सवा आठ बजे पठानकोट जाने वाली बस और दूसरी हमीरपुर से जालंधर रूट पर जाने वाली बस शामिल हैं.
इन दोनों रूटों पर निगम को 800 से हजार रुपये तक आमदनी हो रही थी. इसके चलते निगम ने इन बस रूटों को बंद कर दिया है. अब जालंधर और पठानकोट जाने के लिए लोगों को इन बसों की सेवा नहीं मिलेगी.
बस अड्डा सहायक हमीरपुर नरेश कुमार का कहना है कि पठानकोट और जालंधर जाने वाली बसों में आठ सौ से हजार रुपये कमाई हो रही थी, जिससे तेल खर्च भी मुश्किल था. इन दो रूटों को बंद कर दिया गया है. हमीरपुर मतोह रूट पर भी पांच रुपये ही इनकम आ रही है.