हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नादौन के मझीण चौक पर सड़क हादसा, पुलिया से टकराए 2 बाइक सवार - बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई

नादौन क्षेत्र के साथ लगते भड़ोली गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग मझीण चौक पर बाईक सड़क हादसा. दो बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार

two injured in bike accident near nadaun
नादौन के मझीण चौक पर सड़क हादसा

By

Published : Dec 18, 2019, 6:45 PM IST

हमीरपुरः जिला हमीरपुर के तहत नादौन क्षेत्र के साथ लगते भड़ोली गांव के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग मझीण चौक पर देर बुधवार शाम दो बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गए.

ज्वालाजी की ओर से वाया नादौन होकर होशियारपुर जा रहे 2 युवक बाइक से गिरकर बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में एक युवक नीरज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर कर दिया है. वहीं, दूसरे का उपचार नादौन अस्पताल में चल रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

जानकारी के मुताबिक दोनों युवक बाइक पर सवार होकर ज्वालाजी से नादौन की ओर आ रहे थे. मझीण चौक के पास अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई. पुलिया से टकराने के कारण दोनों नीचे गिर गए.
इस हादसे में नीरज को सिर, मुंह व पैर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं, पीछे बैठे हुए युवक भी घायल हुआ है. मौके पर उपस्थित लोगों ने घायलों को नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया.

बता दें कि दोनों युवक होशियारपुर पंजाब के जैजों गांव के रहने वाले हैं. अस्पताल में तैनात डॉ. बीएस राणा ने बताया कि नीरज की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रेफर किया गया है और एक युवक का इलाज नादौन अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला ज्वालाजी थाना के अंतर्गत आता है, जिसकी सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details