हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध में भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ, पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने की शिरकत - पन्ना प्रमुख

बड़सर विधानसभा क्षेत्र के दियोटसिद्ध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने शुभारंभ किया.

two-day training camp
two-day training camp

By

Published : Feb 24, 2021, 5:51 PM IST

बड़सर: दियोटसिद्ध में बड़सर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो गया है. इस शिविर के प्रथम सत्र का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने किया. उन्होंने भाजपा के इतिहास की जानकारी देते हुए संगठन मजबूती पर बल दिया.

पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल से होना सौभाग्य की बात

धूमल ने कहा पार्टी की नीति सबसे गरीब तबके का उत्थान करना है. इसके लिए प्रत्येक सदस्य का योगदान होना जरूरी है. उन्होंने कहा हमारे लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है कि 18 करोड़ कार्यकर्ताओं की पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष एक छोटे से प्रदेश हिमाचल से है. हम सबके लिए पार्टी का आदेश मानना सर्वोपरि है.

पढ़ें:सफाई व्यवस्था से नाखुश हमीरपुरवासी, नगर परिषद की नजर में सब कुछ 'चकाचक'

सभी मिलकर पार्टी को मजबूत करने में अपनी भूमिका अदा करें. उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल, अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी सहित प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हासिल योगदान के बारे में बताया. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा अच्छे लोग राजनीति को गंदा कहकर छोड़ देते हैं फिर बुरे लोग सत्ता में आ जाते हैं.

पन्ना समितियों का गठन

पूर्व सीएम ने कहा कि भाजपा पन्ना प्रमुख के साथ पन्ना समितियों का भी गठन कर रही है. पन्ना प्रमुख का आचार व्यवहार होना आवश्यक है. सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार प्रति वर्ष किसानों के खाते में 6000 रुपये दे रही है. उज्ज्वला योजना के तहत 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे गए. इस बजट में 1 करोड़ गरीबों को राहत पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.

ये भी पढ़ें-नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त चंबा पुलिस, कई तस्कर पहुंचे सलाखों के पीछे

ABOUT THE AUTHOR

...view details