हमीरपुर:हमीरपुर कीगलोड़ तहसील के अंतर्गत आने वाले बुधवीं गांव की सरोज देवी के घर दो ब्रह्म कमल खिले हैं. गौरतलब है कि सरोज देवी के घर इससे पहले 25 जून 2020 और 18 जुलाई को दो-दो ब्रह्म कमल के फूलों की जोड़ी खिल चुकी है.
ब्रह्म कमल के पौधे में एक साल में केवल एक बार ही फूल आता है, जो कि सिर्फ रात में ही खिलता है. इस गुण के कारण से ब्रह्म कमल को शुभ माना जाता है. हिमालय में खिलने वाले इस फूल को देवताओं के आर्शीवाद का प्रतीक माना जाता है. यह देर रात खिलना शुरू होता है और 10 से 11 बजे तक यह पूरा खिल जाता है.
इस ब्रह्म कमल को स्वयं सृष्टि के रचियता ब्रह्मा का पुष्प माना जाता है. हिमालय की ऊचाइयों पर मिलने वाला इस फूल का पौराणिक महत्व भी है. माना जाता है कि यह फूल मनुष्य की इच्छाओं को पूरा करता है. यह कमल सफेद रंग का होता है और देखने में बहुत ही आकर्षक होता है.
सरोज देवी ने बताया कि घर में करीब 9 महीने पहले ही ब्रह्म कमल का पौधा लगाया था. शुक्रवार रात के समय अचानक पौधे पर दो ब्रहम कमल खिल गए, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं, ब्रहम कमल को देखेने लिए लोग रातभर उनके घर आते रहे. साथ ही उन्होंने पूरे विधि विधान से इसकी पूजा अर्चना भी की.