हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 320 ग्राम चिट्टे के साथ 2 गिरफ्तार

हमीरपुर पुलिस ने 320 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप हमीरपुर में बरामद की है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

By

Published : Dec 11, 2020, 2:58 PM IST

heroin in hamirpur
heroin in hamirpur

हमीरपुरःजिला पुलिस हमीरपुर ने 320 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप हमीरपुर में बरामद की है. सदर थाना के अंतर्गत यह खेप बरामद की गई है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जल्द ही पुलिस अदालत में पेश करेगी. सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी नशा तस्करी के कई मामलों में आरोपित हैं. आरोपियों की पहचान शिवम पटियाल और सतीश कुमार के रूप में हुई है. शिवम पटियाल हमीरपुर जिला के मोहि क्षेत्र और सतीश कुमार हमीरपुर जिला के झांडी गांव का निवासी है.

वीडियो.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकल मार्केट के हिसाब से इस नशीले पदार्थ की कीमत 25 लाख के करीब है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये है.

आरोपी अन्य मामलों में भी हैं संलिप्त

जानकारी के मुताबिक शिवम पटियाल नाम का आरोपी तकनीकी संस्थान का छात्र रहा है जो पिछले साल ही पास आउट हुआ है. जबकि दूसरा आरोपी सतीश कुमार ट्रक ड्राइवर था जो आजकल निजी गाड़ी से सवारियां ढोने का काम करता है. यह दोनों आरोपी नशा तस्करी के अन्य मामलों में पहले भी संलिप्त पाए जा चुके हैं. पुलिस की ओर से इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढे़ं-BJP विधायक के रिश्तेदार की गाड़ी का चालान करना पड़ा भारी! पुलिस कर्मी का तबादला

ये भी पढ़ें-जेपी नड्डा के काफिले पर हमला बंगाल के पतन का कारण बनेगा: बिंदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details