हमीरपुरःजिला पुलिस हमीरपुर ने 320 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप हमीरपुर में बरामद की है. सदर थाना के अंतर्गत यह खेप बरामद की गई है. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें जल्द ही पुलिस अदालत में पेश करेगी. सदर थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पहले भी नशा तस्करी के कई मामलों में आरोपित हैं. आरोपियों की पहचान शिवम पटियाल और सतीश कुमार के रूप में हुई है. शिवम पटियाल हमीरपुर जिला के मोहि क्षेत्र और सतीश कुमार हमीरपुर जिला के झांडी गांव का निवासी है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकल मार्केट के हिसाब से इस नशीले पदार्थ की कीमत 25 लाख के करीब है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करोड़ों रुपये है.