हमीरपुर: कोरोना काल में एनआईटी हमीरपुर में छात्रों के ट्यूशन फीस के अलावा अन्य तमाम शुल्कों को हटाने का फैसला लिया है. शुक्रवार को एनआईटी बी.ओ.जी की ऑनलाइन बैठक में यह फैसला लिया गया है.
शुल्क माफ करने का फैसला
एनआईटी के डायरेक्टर ललित कुमार अवस्थी ने बताया कि इस दौरान पुराने छात्रों को 4300 जबकि नए छात्रों को 5250 अतिरिक्त शुल्क में राहत रहेगी. उन्होंने बताया कि करोना काल में इससे पहले पिछले सेमेस्टर में यह फैसला लिया गया था उसी को जारी रखते हुए इस समेस्टर में भी अतिरिक्त शुल्क को माफ करने का फैसला एनआईटी द्वारा लिया गया है.
2.58 करोड़ रुपए कैंपस कार्यों को मंजूरी
साथ ही बैठक में एनआईटी हमीरपुर को 2.58 करोड़ रुपए कैंपस में विभिन्न विकास कार्यों को करने के लिए मंजूर किए गए हैं. फुटपाथ निर्माण लाइटों का लगना भवनों को दुरुस्त करना व अन्य तमाम तरह के कार्य किए जाएंगे.