बड़सर/हमीरपुर:भोटा से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक सड़क के किनारे पलट गया. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए सलौणी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है, जहां इनका इलाज किया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.
जानकारी के अनुसार ट्रक करनाल से हमीरपुर प्लास्टिक की बोरियां लेकर जा रहा था. तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे मे तीन लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए सलौणी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
इससे पहले सोमवार को भी इस जगह टाइलों से भरा टैंपो भी पलट गया था. चार दिनों के भीतर इसी जगह पर ये दूसरा हादसा हुआ है. वहीं, पुलिस कक्ष के प्रभारी अजैब सिंह ने कहा कि इस संदर्भ मे उन्हें अभी कोई भी शिकायत नहीं मिली है.