हमीरपुर:कोरोना महामारी के चलते सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है. करीब डेढ़ साल बाद कोर्फबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए खिलाडि़यों का ट्रॉयल 21 मार्च को मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में लिया जाएगा. ट्रॉयल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र और दो फोटो साथ लाने होंगे.
हिमाचल की 3 टीमें होंगी शामिल
अखिल भारतीय कोर्फबॉल संघ ने कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल बाद राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की कोर्फबॉल प्रतियोगिता एक साथ करवाने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रतियोगित 31 मार्च से 3 अप्रैल को हरियाणा राज्य के पलवल में होगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की तीनों टीमें भाग लेगी.
खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा खेल अभ्यास