हमीरपुर:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन कैंपस में अब ट्रामा सेंटर भी बनेगा. यहां पर मातृ शिशु अस्पताल ब्लॉक बनाने का निर्णय भी प्रदेश सरकार ने लिया है. योजना के तहत 40 करोड़ की धनराशि प्रदेश सरकार की तरफ से जारी की गई है जिससे अब इन कार्यों को गति दी जा रही है. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 40 करोड़ रुपये की धनराशि जारी होने से जोल सप्पड़ में निर्माण कार्यों की गति तेज हो गई है.
उन्होंने बताया कि अकादमिक ब्लॉक को मार्च के अंत तक और अस्पताल ब्लॉक को जून तक तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि नए परिसर में ओवर हैड ब्रिज और ट्रामा सेंटर के निर्माण को भी शामिल किया जा रहा है, जिससे इस प्रोजेक्ट की लागत 384 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है. प्रधानाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कॉलेज के अन्य ब्लॉकों जैसे- मातृ-शिशु अस्पताल ब्लॉक, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, मेडिकल विंग और आवासीय ब्लॉक इत्यादि के निर्माण के लिए भी अतिरिक्त जमीन के हस्तांतरण व अन्य औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. डॉ. सुमन यादव ने बताया कि कॉलेज प्रशासन हर हफ्ते निर्माण कार्यों की समीक्षा कर रहा है.