हमीरपुर: प्रदेश भर में चल रही एचआरटीसी (HRTC) कर्मचारियों की हड़ताल पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हमीरपुर में शनिवार को जिला कल्याण समिति के बैठक के बाद मीडिया कर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि इस विवाद में अनुशासनहीनता करने वालों पर सरकार सख्ती से कार्रवाई करेगी.
कर्मचारियों के हड़ताल पर दो टूक प्रतिक्रिया देते हुए परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि एचआरटीसी के आरएम के तबादले का निर्णय बस ड्राइवर और कंडक्टर नहीं लेंगे. परिवहन मंत्री ने आरएम शिमला लोकल देवासेन नेगी के तबादले पर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक जगह पर 15 साल तक नौकरी करने वाले व्यक्ति ने जिस तरह की परिस्थितियां पैदा की वह निंदनीय हैं. मंत्री ने तर्क देते हुए कहा कि ज्यादा अनुभव के कारण आरएम देवासेन नेगी को नए यूनिट नेरवा डिपो भेजा गया है. शिमला में जिस व्यक्ति को नियुक्ति दी गई है. वह कैंसर से पीड़ित है.