भोरंज/हमीरपुरःजिला हमीरपुर के भोरंज में भारतीय जनता पार्टी भोरंज मंडल के प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया. इस प्रशिक्षण शिविर समारोह में बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल मुख्य वक्ता के तौर पर मौजूद रहे.
मिशन रिपीट पर ध्यान दें कार्यकर्ता
प्रशिक्षण शिविर में भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों गिनवाईं. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसान सम्मान निधि, महिला गृहिणी योजना के तहत गैस कनेक्शन, कामगार विभाग के तहत करोना काल में आर्थिक सहायता और आयुष्मान भारत योजना के तहत सुविधाएं प्रदान की है. उन्होंने कहा कि हमें जन-जन में इसका प्रचार और प्रसार कर 2022 में बीजेपी की सरकार बनानी है.