हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: एचआरटीसी डिपो में ट्रेनिंग शुरू, 37 चालक सीख रहे ड्राइविंग के गुण - Driving training

एचाआरटीसी डिपो के ड्राइविंग प्रशिक्षण में पास चालकों की ट्रेनिंग शुरू हो गई है. चालकों को एक महीने तक बस की ट्रेनिंग और यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद चालकों को विभिन्न डिपुओं में ज्वाइनिंग दी जाएगी.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 4, 2021, 12:34 PM IST

हमीरपुर:एचआरटीसी डिपो में हमीरपुर और कांगड़ा जिले के करीब 37 चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें हमीरपुर जिले के 24 और कांगड़ा जिले के 13 चालक शामिल हैं. इसके अलावा कांगड़ा जिले के अन्य सिलेक्ट चालकों की ट्रेनिंग जैसूर डिपो में चल रही है.

गाड़ी के रखरखाव की विस्तार से जानकारी

एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के सीनियर इंस्ट्रक्टर अजीत कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण में चालकों को गाड़ी के रखरखाव और अन्य बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. ड्यूटी के दौरान किस तरह से गाड़ी का रखरखाव करना है, इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि भविष्य में चालक सावधानी के साथ कार्य करें.

वीडियो रिपोर्ट.

यात्रियों से व्यवहार करने की दी जानकारी

चालकों को प्रशिक्षण में बताया जा रहा है कि यात्रियों को बस में कैसे बिठाना और उतारना है. उनके साथ कैसा व्यवहार करना है, बस की स्पीड क्या होनी चाहिए और अगर कोई फॉल्ट है तो उसे कैसे दूर करना है, इस बारे में जागरूक किया जा रहा है. चालकों को एक महीने की ट्रेनिंग के उपरांत सर्टिफिकेट भी वितरित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details