हमीरपुर:एचआरटीसी डिपो में हमीरपुर और कांगड़ा जिले के करीब 37 चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इनमें हमीरपुर जिले के 24 और कांगड़ा जिले के 13 चालक शामिल हैं. इसके अलावा कांगड़ा जिले के अन्य सिलेक्ट चालकों की ट्रेनिंग जैसूर डिपो में चल रही है.
गाड़ी के रखरखाव की विस्तार से जानकारी
एचआरटीसी डिपो हमीरपुर के सीनियर इंस्ट्रक्टर अजीत कुमार ने कहा कि इस प्रशिक्षण में चालकों को गाड़ी के रखरखाव और अन्य बारीकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है. ड्यूटी के दौरान किस तरह से गाड़ी का रखरखाव करना है, इसके बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि भविष्य में चालक सावधानी के साथ कार्य करें.