हमीरपुर:जिला में बाल विज्ञान सम्मेलनों के सफल आयोजन के लिए पाल स्कूल हमीरपुर में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विज्ञान अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. जिसमें आयोजकों और निर्णायक मंडल की भूमिका निभाने वाले अध्यापकों को ऑनलाइन आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
बाल विज्ञान सम्मेलनों के सफल आयोजन के लिए बाल स्कूल हमीरपुर में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन - hamirpur latest news
बाल विज्ञान सम्मेलनों के सफल आयोजन के लिए पाल स्कूल हमीरपुर में एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण कार्यशाला में विज्ञान अध्यापकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया. बता दें कि हमीरपुर जिला के 5 मंडलों के 2399 विद्यार्थियों ने बाल विज्ञान सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए इस बार आवेदन किया है. 2 नवंबर से जिला में उपमंडल स्तर पर यह आयोजन शुरू हो जाएंगे.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक सुधीर चंदेल ने कहा कि ऑनलाइन आयोजन इस बार किया जा रहा है. ऑनलाइन आयोजन के लिए यह प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई थी. जिसमें विज्ञान अध्यापकों को विस्तार से जानकारी दी गई है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की तरफ से स्कूलों को खोलने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद अब इन बाल विज्ञान सम्मेलनों का आयोजन करने में और भी आसानी होगी स्कूलों में इंटरनेट इत्यादि की सुविधा पर्याप्त है, जिसके चलते अब आसानी से यह आयोजन हो सकेंगे.
बता दें कि हमीरपुर जिला के 5 मंडलों के 2399 विद्यार्थियों ने बाल विज्ञान सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए इस बार आवेदन किया है. 2 नवंबर से जिला में उपमंडल स्तर पर यह आयोजन शुरू हो जाएंगे. जिसके बाद जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन आयोजित होगा शिक्षा विभाग हमीरपुर ने इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.