हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

एसएमसी पदाधिकारियों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन, सरकारी स्कूलों में दाखिला बढ़ाने की अपील - Hamirpur latest news

हमीरपुर में कम्युनिटी मोबिलाइजेशन एवं एसएमसी ट्रेनिंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिला प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों ने पाठशालाओं के उचित विकास एवं एसएमसी कमेटी के योगदान के बारे में विषय पर अपने विचार व्यक्त किए.

SMC officers trained in Hamirpur
फोटो

By

Published : Mar 27, 2021, 5:39 PM IST

हमीरपुरःबीआरसीसी कार्यालय खंड हमीरपुर में कम्युनिटी मोबिलाइजेशन एवं एसएमसी ट्रेनिंग पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में खंड हमीरपुर के 8 स्कूलों की एसएमसी कमेटी के अध्यक्षों एवं केंद्रीय मुख्य शिक्षकों ने भाग लिया. कमेटी में मुख्य वक्ता के रूप में सुनील कुमार, प्रवक्ता जिला प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर ने भाग लिया.

एसएमसी कमेटी के योगदान पर की चर्चा

जिला प्रशिक्षण संस्थान गौना करौर के प्रवक्ता सुनील कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों ने पाठशालाओं के उचित विकास एवं एसएमसी कमेटी के योगदान के बारे में विषय पर अपने विचार व्यक्त किए.

वीडियो

एसएमसी कमेटी के अध्यक्षों से की ये अपील

बैठक में बीआरसीसी प्राइमरी हमीरपुर नरेश शर्मा ने सभी एसएमसी कमेटी के अध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि सभी सदस्य पाठशाला में ज्यादा से ज्यादा बच्चों को दाखिल करवाएं. पाठशाला के विकासात्मक कार्यों में ज्यादा से ज्यादा योगदान प्रदान करें. मुख्य वक्ता के भाषण उपरांत सभी एसएमसी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

वर्कशॉप में गुरुदेव सिंह बीईईओ खंड हमीरपुर, प्रोमिला देवी केंद्रीय मुख्य शिक्षक, सरोज कुमारी, राजकुमारी, अशोक पठानिया, कौरां देवी, वरुण ठाकुर, राजेश कुमार, नीना कुमारी, बरुण ठाकुर, दिनेश ठाकुर बीआरसीसी अप्पर प्राइमरी, संजय कुमार, मधुबाला एवं एसएमसी अध्यक्षों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें:अब चलता फिरता ICU बचाएगा मरीजों की जान, मेडिकल काॅलेज हमीरपुर को मिली अत्याधुनिक सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details