हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में निकाय चुनाव को लेकर आयोजित हुआ पूर्वाभ्यास, अधिकारियों को बताई बारिकियां

हमीरपुर में मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए जाने वाले सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को बुधवार को टाउन हॉल में दूसरा पूर्वाभ्यास करवाया गया है.

hamirpur evm polling training
hamirpur evm polling training

By

Published : Jan 6, 2021, 3:58 PM IST

हमीरपुरःनगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों के लिए 10 जनवरी को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं. मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए नियुक्त किए जाने वाले सैक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को बुधवार को टाउन हॉल में दूसरा पूर्वाभ्यास करवाया गया है.

इस पूर्वाभ्यास में 48 अधिकारियों को ईवीएम की कार्यप्रणाली और मतदान से संंबंधित अन्य सभी प्रक्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी गई. इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक इंजीनियर विजय चौहान ने अधिकारियों को मतदान संबंधी सामान्य जानकारी और तकनीकी पहलुओं से अवगत करवाया.

वीडियो.

कुल 15 मतदान केंद्र

प्रशिक्षण के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग और सरकार द्वारा कोविड-19 से संबंधित जारी तमाम दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया गया. नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों में 10 जनवरी को सुचारू, पारदर्शी, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करवाने के लिए कुल 15 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

मतदान दल 9 जनवरी को होंगे रवाना

इन केंद्रों के लिए नियुक्त 15 मतदान दल 9 जनवरी को ही अपने-अपने केंद्रों के लिए रवाना कर दिए जाएंगे. पूर्वाभ्यास के दौरान नोडल अधिकारी अरुण कतना, राजेश शर्मा, सुरजीत चौहान और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब नाइट कर्फ्यू नहीं, फाइव डे वीक भी समाप्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details