हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बड़सर में पंचायत चुनाव की तैयारी, चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग - बड़सर में पंचायत चुनाव की खबरें

पंचायत चुनाव को लेकर एक ओर जहां उम्मीदवार प्रचार में जुटे हैं वहीं प्रशासन ने भी पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में चुानवी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के बिझड़ी के ताल स्टेडियम में ट्रेनिंग दी गई.

panchayat election in hamirpur.
panchayat election in hamirpur.

By

Published : Jan 4, 2021, 4:36 PM IST

बड़सर: चुनावी ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की रिहर्सल बिझड़ी के ताल स्टेडियम में शुरू हो गई है. 15 जनवरी से पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगी. कुल 106 पोलिंग पार्टियां 52 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेदारी संभालेंगी. कुछ पोलिंग पार्टियों को रिजर्व के तौर पर भी इमरजेंसी के लिए रखा गया है.

बीडीओ बिझड़ी हिमांशी शर्मा व पंचायत इंस्पेक्टर की अध्यक्षता में रिहर्सल प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें की चुनावों में लगी पोलिंग पार्टियों भी उपस्थित रहीं. पोलिंग पार्टियों को जानकारी दी गई कि चुनावों में पूरी तरह से कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा साथ ही साथ चुनावों के दौरान पोलिंग पार्टियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसको पूरी कर्तव्य निष्ठा से पालन किया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं होगी.

पोलिंग पार्टियों को दी गई ये जानकारी

पोलिंग पार्टियों को जानकारी दी गई कि चुनावों में पूरी तरह से कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा. इस दौरान चुनावों के दौरान पोलिंग पार्टियों को जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसको पूरी कर्तव्य निष्ठा से पालन किया जाए.

जानकारी के मुताबिक 15 जनवरी से पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य की ओर रवाना हो जाएंगी. कुल 106 पोलिंग पार्टियां 52 पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया को पूरा करने की जिम्मेदारी संभालेंगी. कुछ पोलिंग पार्टियों को रिजर्व के तौर पर भी इमरजेंसी के लिए रखा गया है.

ये भी पढ़ें:अब हिमाचल की बेटी ने गाया मलयाली गाना, 'कोटुम नियान केटिला' गाकर मचाई धूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details