हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत प्रतिनिधियों के लिए आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन, दी गई अहम जानकारी - BDO hamirpur news

खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने कहा कि विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई है, ताकि आम लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके. उनका कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है.

पंचायत प्रधान प्रशिक्षण शिविर हमीरपुर
पंचायत प्रधान प्रशिक्षण शिविर हमीरपुर

By

Published : Mar 26, 2021, 3:30 PM IST

हमीरपुर: पंचायतों में विकाय कार्यों को गति देने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके तहत तीसरे बैच का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. विकास खंड हमीरपुर के तहत 25 पंचायतें आती हैं. इन पंचायतों में हाल ही में निर्वाचित हुए प्रतिनिधियों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाया जा सके.

वीडियो.

पंचायत प्रतिनिधियों को दी जा रही ट्रेनिंग

खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने कहा कि विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी गई है, ताकि आम लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके. उनका कहना है कि प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई है. प्रतिनिधियों को सरकार की योजनाओं को हर जनमानस तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया गया है ताकि हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

सरकारी योजना की जानकारी लोगों तक पहुंचाना लक्ष्य

गौरतलब है कि जिला के हर विकास खंड में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में विभिन्न विभागों के अधिकारी प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान करते हैं ताकि विभाग की योजनाएं ग्रामीण स्तर तक पहुंच पाएं. इसके अलावा कानूनी बारीकियों की जानकारी भी इन प्रशिक्षण कार्यशालाओं में जन प्रतिनिधियों को प्रदान की जाती है ताकि यदि पंचायत में कोई विवाद हो तो पंचायत प्रतिनिधि अपने स्तर पर इसका निपटारा कानून के दायरे में रहकर कर पाएं.

पढ़ें:कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details