हमीरपुरः नामांकन भरने के लिए अवाहदेवी से हमीरपुर के लिए निकले भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के काफिले में शामिल दो पहिया वाहन चालक सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए. काफिले में शामिल दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते दिखे.
नेता जी साथ में-कानून बस किताब में, अनुराग के काफिले में उड़ी नियमों की धज्जियां - अनुराग ठाकुर
नेताओं के रोड शो में अक्सर देखा जाता है कि खुलेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनकर रह जाती है. हमीरपुर में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर जब नामांकन भरने के लिए निकले तो उनके काफिले में शामिल दो पहिया वाहन बिना हेलमेट के बाइक दौड़ाते नजर आए.
अनुराग ठाकुर के काफिले में उड़ी नियमों की धज्जियां
सभी बाइक चालक भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर के गाड़ी के आगे चल रहे थे. बता दें कि नामांकन भरने से पहले अनुराग ठाकुर एनआईटी गेट से लेकर हमीरपुर के गांधी चौक तक रोड शो किया. इस रोड शो में सीएम जयराम ठाकुर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर भी मौजूद रहे.
Last Updated : Apr 26, 2019, 1:41 PM IST