हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए अपनी भरपूर कोशिश कर रही है. ट्रैफिक पुलिस बुधवार को नादौन ब्यास पुल के पास नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की.
ट्रैफिक मजिस्ट्रेट विशाल बमनोत्रा की अगुवाई में करीब 123 वाहनों के चालान किए गए. जिनमें सीट बेल्ट, ओवर लोडिंग, बिना हेलमेट सहित अन्य नियमों की अवहेलना पर यह कार्रवाई की गई है.
इस दौरान कई निजी बसों और स्कूली बसों पर भी नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई. पुलिस कर्मियों ने यहां से गुजरने वाले हर वाहन का गहन निरीक्षण किया. वहीं, कई वाहन चालक तो नादौन और उपमंडल के साथ लगते भड़ोली गांव में ही छुपे रहे.