हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, भाग रहे वाहन चालकों का किया चालान - ट्रैफिक नियमों की अवहेलना

हमीरपुर में जिला पुलिस ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. ट्रैफिक पुलिस ने करीब 123 वाहनों के चालान किए.

ट्रैफिक पुलिस

By

Published : Sep 19, 2019, 12:56 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में पुलिस यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए अपनी भरपूर कोशिश कर रही है. ट्रैफिक पुलिस बुधवार को नादौन ब्यास पुल के पास नाका लगाकर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की.


ट्रैफिक मजिस्ट्रेट विशाल बमनोत्रा की अगुवाई में करीब 123 वाहनों के चालान किए गए. जिनमें सीट बेल्ट, ओवर लोडिंग, बिना हेलमेट सहित अन्य नियमों की अवहेलना पर यह कार्रवाई की गई है.
इस दौरान कई निजी बसों और स्कूली बसों पर भी नियमों की अवहेलना करने पर कार्रवाई की गई. पुलिस कर्मियों ने यहां से गुजरने वाले हर वाहन का गहन निरीक्षण किया. वहीं, कई वाहन चालक तो नादौन और उपमंडल के साथ लगते भड़ोली गांव में ही छुपे रहे.

ये भी पढ़ेे-दुकानदारों ने मर्जी से बढ़ाए सेब कार्टन के रेट, बागवानों ने शासन और प्रशासन पर उठाए सवाल


थाना प्रभारी नादौन महेंद्र परमार ने बताया कि समय-समय पर पुलिस की ओर से ऐसी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details