हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पार्किंग सुविधा नहीं होने से भोरंज के इन क्षेत्रों में लग रहा ट्रैफिक जाम, राहगीर परेशान

भोरंज उपमंडल के विभिन्न कस्बों में वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा न होने के कारण चालक परेशान हैं. इससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है और राहगीरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. थाना प्रभारी भोरंज छोटा राम चौधरी ने बताया कि वाहनों के जाम की समस्या को दूर करने के लिए जाहू, भरेड़ी, भोरंज, तरक्वाड़ी, अवाहदेवी व लदरौर में पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड तैनात किए गए हैं.

traffic jam in different towns of Bhoranj
फोटो

By

Published : Dec 29, 2020, 9:02 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के विभिन्न कस्बों में वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा न होने के कारण चालक परेशान हैं. मजबूरन उन्हें सड़क के किनारे वाहन खड़ा करना पड़ रहा है, जिससे यातायात अवरुद्ध हो रहा है. इससे जगह-जगह जाम लगना आम बात हो गई है.

वर्षों से पार्किंग स्थल की मांग अभी तर नहीं हुई पूरी

भोरंज उपमंडल के तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर व मंडी के संगम स्थल जाहू में वर्षों से वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल की मांग की जा रही है, लेकिन यह मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है. दिनभर जाहू बाजार में सड़क के दोनों ओर पार्किंग की असुविधा के कारण निजी वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं.

कारोबार हो रहा प्रभावित

इससे दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है तथा राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. जाहू से दो किलोमीटर सुलगवान में लगमन्वीं चौक पर सब्जी की दुकानों में वाहनों से सब्जी खरीदने आ रहे लोगों की भीड़ से वाहनों की लंबी कतार हर रोज देखी जा सकती है, इससे वाहनों का लंबा जाम भी लग रहा है.

सुपर हाईवे किनारे वाहनों की लंबी कतार

सुलगवान बाजार में भी स्थानीय राजकीय प्राथमिक पाठशाला के गेट से पास भी निजी वाहन पार्किंग के अभाव से खडे़ रहते हैं. भरेड़ी बाजार में निजी वाहन चालक पार्किंग की असुविधा के कारण अपने वाहनों को सड़क के किनारे खड़े कर रहे हैं. धार्मिक स्थल लदरौर घुमारवीं से हमीरपुर वाया भराड़ी, बम्म से हमीरपुर वाया पंतेहड़ा, जाहू से ऊना सुपर हाईवे किनारे वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है.

हर पांच मिनट बाद जाम

इससे हर पांच मिनट के बाद जाम लगता है. भोरंज, तरक्वाड़ी, अवाहदेवी, ताल, पट्टा की स्थिति भी ऐसी ही बनी हुई है। क्षेत्र में निजी वाहनों कार, स्कूटर, मोटसाइकिल, स्कूटी व अन्य वाहनों की संख्या में तो बढ़ोतरी हुई, लेकिन कहीं पर भी सरकारी स्तर पर पार्किंग की सुविधा नहीं मिल पाई है. इससे क्षेत्र के सभी व्यापारिक कस्बों में वाहनों के जाम की समस्या विकराल हो गई है.

समस्या दूर करने के लिए होमगार्ड की तैनाती

थाना प्रभारी भोरंज छोटा राम चौधरी ने बताया कि वाहनों के जाम की समस्या को दूर करने के लिए जाहू, भरेड़ी, भोरंज, तरक्वाड़ी, अवाहदेवी व लदरौर में पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड तैनात किए गए हैं. सड़कों के किनारे बेतरतीब खडे़ वाहनों के लगातार चालान काटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः-भोरंज ब्लॉक कांग्रेस ने गठित की प्रचार कमेटी, बनाई गई ये रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details