हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लाखों के सोना-चांदी के साथ नाके पर धरा गया कारोबारी, नहीं दिखा पाया कोई भी बिल

कांगड़ा जिले के एक कारोबारी को 600 ग्राम सोना, 53 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है.

By

Published : Feb 9, 2019, 12:41 AM IST

डिजाइन फोटो

हमीरपुरः जिले के भोरंज थाना के तहत पुलिस टीम ने नाके के दौरान कांगड़ा जिले के एक कारोबारी को 600 ग्राम सोना, 53 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में कारोबारी कोई भी बिल पेश नहीं कर पाया है.

जानकारी के अनुसार कारोबारी ने पुराने बिल दिखाए, जिन्हें वेरीफाई करने के लिए पुलिस टीम ने एक्साइज विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाया. एक्साइज विभाग अब इस मामले की गहनता से छानबीन कर रहा है.

बता दें कि वीरवार देर शाम भोरंज थाना पुलिस ने एसएचओ कुलवंत की अगुवाई में नाका लगाया गया था. इसी दौरान कांगड़ा जिले के कारोबारी तरुण बहल टिकरी वाया बस्सी भोरंज आ रहा था. पुलिस टीम ने गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका तो गाड़ी से भारी मात्रा में सोना-चांदी व नगदी बरामद की गई.

डीएसपी हमीरपुर रेनू शर्मा

पुलिस टीम ने चालक को बरामद की गई सोना-चांदी का बिल दिखाने को कहा, लेकिन कारोबारी कोई भी बिल नहीं दिखा पाया. जिसके चलते पुलिस टीम ने सोना-चांदी व नगदी को कब्जे में ले लिया है. भोरंज थाना के प्रभारी कुलवंत सिंह ने कहा कि कारोबारी कोई बिल नहीं दिखा पाया. कारोबारी ने पुराने बिल दिखाए जिन को वेरीफाई करने के लिए एक्साइज विभाग के इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया.

डीएसपी हमीरपुर रेनू शर्मा ने कहा कि भोरंज थाना पुलिस ने नाके के दौरान कांगड़ा निवासी एक कारोबारी से 600 ग्राम सोना 53 किलो चांदी और डेढ़ लाख नगदी बरामद की है. मौके पर कारोबारी ने पुराने बिल पेश किए हैं. जिसके चलते अब आबकारी एवं कराधान विभाग को मामला सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details