हमीरपुर: जिला के भोरंज के जाहू से हमीरपुर वाया बाहन्वीं सड़क पर भलवानी में बजरी से भरा ट्रेक्टर पलट गया. इस सड़क हादसे की चपेट में साथ लगता मकान भी आ गया. बताया जा रहा है कि साथ लगते मकान के बरामदे की दीवार ढह गई और साथ ही अंदर खड़ी स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर नंवर एचपी 74-8190 के मुंडखर क्रेषर से बजरी भर कर बाहन्वीं को ओर जा रहा था. ट्रैक्टर भोरंज का रहने वाला पवन कुमार चला रहा था. भलवानी के पास ट्रैक्टर अंनियत्रित होकर मकान से टकरा गया.