हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 PM - कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्शन मोड में DC शिमला

हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी सैलरी, कोविड फंड में जाएगा पैसा, कुल्लू: सीमेंट घोटाले में बुधवार को भी एनएचपीसी में सीबीआई की टीम की छापेमारी, जुड़वां भाइयों पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, दोनों दे रहे थे शादी का झांसा, युवक ने 24 वर्षीय युवती को पहले दी लिफ्ट, फिर जूस पिलाकर सुंदरनगर में किया दुष्कर्म, यहां पढ़ें 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

Photo
फोटो

By

Published : Apr 21, 2021, 9:11 PM IST

  • हिमाचल में सरकारी कर्मचारियों की कटेगी सैलरी, कोविड फंड में जाएगा पैसा

प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए हिमाचल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कोरोना की दूसरी लहर प्रभावित स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में कटौती का निर्णय लिया है.

  • कुल्लू: सीमेंट घोटाले में बुधवार को भी एनएचपीसी में सीबीआई की टीम की छापेमारी

सीबीआई की टीम ने साल 2014 में हुए सीमेंट घोटाले को लेकर अपनी जांच तेज कर दी है. पार्वती परियोजना चरण दो के महाप्रबंधक एलके त्रिपाठी ने कहा कि सीबीआई की टीम आई है. उन्होंने कुछ रिकॉर्ड मांगा, जो दे दिया गया है.

  • जुड़वां भाइयों पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, दोनों दे रहे थे शादी का झांसा

राजबन क्षेत्र की रहने वाली एक 24 साल की युवती ने जुड़वां भाइयों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.पीड़िता की मानें तो उसके साथ राजबन में ही जबरन शारीरिक संबंध बनाए जाते थे.पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच की जा रही है. उन्होंने माना कि जुड़वां भाईयों पर 24 साल की युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है.

  • युवक ने 24 वर्षीय युवती को पहले दी लिफ्ट, फिर जूस पिलाकर सुंदरनगर में किया दुष्कर्म

मंडी जिला के बल्ह क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती को गाड़ी में लिफ्ट देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. डीएसपी अनिल पटियाल ने कहा कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कर लिया गया है उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

  • धर्मशाला में T-20 वर्ल्ड कप का मैच होने की उम्मीदें बढ़ी, BCCI ने ICC को भेजा नाम

इस वर्ष अक्टूबर और नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला ने पहली बाधा पार कर ली है. जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई की ओर से प्रस्तावित 9 स्टेडियमों की रिपोर्ट आईसीसी को भेजी जाएगी. आईसीसी ही अंतिम मुहर लगाएगा की धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच आयोजित किया जा सकता है या नहीं.

  • भटेड़ के ट्रांसफार्मर में हुआ शॉर्ट सर्किट, तेज धमाके का साथ लगी आग

हमीरपुर के भटेड़ गांव में ट्रांसफार्मर के शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण ट्रांसफार्मर में जोरदार धमाका हुआ. धमाका इस कदर था कि गांव के दूसरे छोर के लोग भी इसकी आवाज सुनकर मौके पर आ गए. गांववालों ने प्रशासन से मामले में संज्ञान लेते हुए बिजली की सुचारू व्यवस्था करने की मांग की है.

  • आग की भेंट चढ़ रहे हिमाचल के जंगल, कैबिनेट से हेलिकॉप्टर के लिए अप्रूवल का इंतजार

हिमाचल प्रदेश के जंगलों में आग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साल 2016-17 से 2019-20 तक वनों में आग लगने से 1.7 करोड़ से 3.5 करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हुआ है. वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार आग लगने का सबसे बड़ा कारण मानवीय गलतियां हैं. इनको रोकने के लिए प्रदेश सरकार पूरी कोशिश कर रही है.

  • किन्नौर के रिकांगपिओ में बर्फबारी, तापमान में आई भारी गिरावट

अप्रैल महीने में किन्नौर के रिकांगपिओ में बर्फबारी होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बार्फबारी होने से एक ओर तापमान में गिरावट आई है. वहीं, दूसरी ओर बर्फ के मोटे-मोटे फाहे गिरने से वाहनों की आवाजाही थम गई है. ऐसे में लोग कापी परेशान नजर आ रहे हैं.

  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एक्शन मोड में DC शिमला, टीम के साथ ओल्ड बस स्टैंड का किया निरीक्षण

शिमला उपायुक्त आदित्य नेगी अपनी पूरी टीम के साथ अचानक ओल्ड बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे जहां बसों, दुकानों ढाबों का निरीक्षण किया. आदित्य नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने बीते दिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बंदिशें बढ़ा दी गई है और 50 फीसदी से ज्यादा बसों में सवारियां नहीं बिठाई जा सकती है. लोग शहर में लोग ओर बस संचालक सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं या नहीं यह जानने के लिए आज एडीसी, एडीएम के साथ बस स्टैंड सहित पंचायत भवन का दौरा किया गया.

  • कालका-शिमला NH 5 के पहले टोल की कमान संभालेंगी लड़कियां, 40 लोगों का स्टाफ रहेगा मौजूद

कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर फोरलेन के पहले टोल प्लाजा पर युवतियां सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अपनी सेवाएं देंगी. बूथ पर एक समय पर 10 युवतियां तैनात रहेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details