हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला कॉलेज में लगेगी देव आनंद की वर्षों पुरानी फोटो, पढ़ें हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें - Taklung Rinpoche reached McLeodganj

हिमाचल के नए सीएम सुखविंदर सिंह भी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. हिमाचल के धर्मशाला कॉलेज में स्वर्गीय देव आनंद की फोटो लगाई जाएगी. मंडी जिले में करसोग उपमंडल की परलोग-माहुंनाग उठाऊ पेयजल योजना से करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 16, 2022, 12:59 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए CM सुखविंदर सिंह, कांग्रेस विधायक भी चले पैदल

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को आज 100 दिन पूरे हो गए. वहीं, हिमाचल के नए सीएम सुखविंदर सिंह भी राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. (Sukhvinder Singh participated in Bharat Jodo Yatra)

धर्मशाला कॉलेज में लगेगी देव आनंद की वर्षों पुरानी फोटो, यहां से पढ़ाई कर गए थे बॉलीवुड

हिमाचल के धर्मशाला कॉलेज में स्वर्गीय देव आनंद की फोटो लगाई जाएगी. कॉलेज प्रशासन को देव आनंद की प्राचीन फोटो उनके कॉलेज सहपाठी कर्नल रामेश्वर सिंह पठानिया के बेटे कर्नल डीएस पठानिया ने उपलब्ध करवाई है. जिसे अब धर्मशाला कॉलेज के स्टाफ रूम में लगाया जाएगा. बता दें कि ये फोटो वर्ष 1939 का है. (Dev Anand Photo will be installed in Dharamshala College)

MANDI: हनुमान घाट में स्थापित हुआ ग्रीन क्रिमेटोरियम, अब लकड़ी की होगी बचत

नगर निगम मंडी द्वारा अमेरिका में बसे शहर के निवासी समाजसेवी डॉ. पुष्प कपूर व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से मंडी के हनुमान घाट पर बने मोक्षधाम में ग्रीन क्रिमेटोरियम का निर्माण किया जा रहा है. लगभग 20 दिन पहले इसका कार्य शुरू किया गया था जो अब अंतिम चरण में है. बता दें कि ग्रीन क्रिमेटोरियम से शवदाह आधी लकड़ियों से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हो सकेगा.(Green crematorium constructed in Hanuman Ghat)

कुल्लू के मातृ शिशु खंड में हुए 1239 प्रसव और 219 सिजेरियन, अलग भवन मिलने से हुआ फायदा

कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में बने मातृ शिशु खंड से मां और बच्चे दोनों को लाभ मिल रहा है. यहां पर पांच महीने पहले ही मातृ शिशु खंड अलग से बनाया गया था जिससे ओपीडी के साथ इंडोर मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. (Mother Child Section in Kullu Regional Hospital) (Kullu Regional Hospital) (Separate Mother Child Section in Kullu Hospital)

KANGRA: तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा से मिलने मैक्लोडगंज पहुंचे धर्मगुरु तकलुंग चेतुल राप्टेन

तिब्बती बौद्ध धर्म के निंगमा स्कूल के प्रमुख धर्मगुरु तकलुंग चेतुल रिंपोछे इन दिनों बौद्ध नगरी मैक्लोडगंज के भ्रमण पर हैं और वीरवार को तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. (Taklung Rinpoche reached McLeodganj) (Taklung Rinpoche meet Dalai Lama)

करसोग में सवालों के घेरे में उठाऊ पेयजल योजना, पानी सप्लाई बाधित होने से लोग परेशान

मंडी जिले में करसोग उपमंडल की परलोग-माहुंनाग उठाऊ पेयजल योजना से करोड़ों रुपए लगाने के बाद भी लोगों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है. 18 दिन बाद पेयजल लाइन की रिपेयर हुई तो अब बिजली की कम वोल्टेज का तर्क देकर पेयजल योजना से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है.

मंडी शहर में अतिक्रमणकारियों की अब खैर नहीं, नगर निगम की ओर से दी गई अंतिम चेतावनी

नगर निगम मंडी शहर में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी में है. अनाधिकृत रूप से कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. नगर निगम के कर्मचारी शहर में माइक लेकर दुकानों से बाहर सामान न रखने व अनाधिकृत जगह पर रेहड़ियां न लगाने की अपील कर रहे हैं. (Encroachment in Mandi city)

शिमला में आज सीमेंट कंपनियों के खिलाफ सीटू का हल्ला-बोल, कुल्लू में इंटक का प्रदर्शन का ऐलान

सीमेंट कंपनियों के खिलाफ आज राजधानी शिमला में सीटू विरोध प्रदर्शन करेगा. वहीं, कुल्लू में भी इंटक ने आगामी दिनों में विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है. (CITU demonstration in Shimla today)

जयपुर में सीएम सुखविंदर सिंह का बयान: विधानसभा सत्र के बाद होगा कैबिनेट का विस्तार

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को जयपुर पहुंचे. वह आज (Sukhvinder Singh Sukhu will join Bharat Jodo Yatra) दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला भी सीएम के साथ ही आए. इस दौरान उन्होंने साफ कर दिया कि विधानसभा सत्र के बाद ही कैबिनेट का गठन किया जाएगा.

हिमाचल लौटने से पहले PM मोदी से मिलेंगे CM सुखविंदर सिंह सुक्खू, निभाएंगे शिष्टाचार

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu) की जल्द ही नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात संभावित है. मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में कुछ फेरबदल हो रहा है. पहले CM का 18 दिसंबर को वापिस हिमाचल लौटने का कार्यक्रम था. लेकिन अब सीएम 20 दिसंबर को हिमाचल वापिसी करेंगे. वे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें:युग हत्याकांड में दोषियों को फांसी की सजा के पुष्टिकरण पर अब 6 मार्च को हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details