BKU प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी AAP में शामिल, इन्होने भी पार्टी की ज्वाइन:हिमाचल भारतीय किसान यूनियन (टिकेत) के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी ने अपने समर्थकों सहित बुधवार को आम आदमी पार्टी ज्वाइन (Aninder Singh join Aam Aadmi Party) कर ली. उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद सिरमौर जिले की राजनीतिक गलियारों में चर्चा गर्म हो गई है.अनिंदर सिंह दिल्ली में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए. जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिंदर सिंह नौटी, नगर परिषद की पूर्व पार्षद हरविंदर कौर आदि अपने समर्थकों सहित दिल्ली में पार्टी में शामिल हुए.
देहरा विधायक होशियार सिंह पर बरसे वीरेंद्र कंवर, कहा: सियार कभी शेर नहीं बन सकता:देहरा के विधायक होशियार सिंह द्वारा 1 मई को मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Kanwar) के खिलाफ की गई टिप्पणी पर कृषि मंत्री ने प्रेस वार्ता करते हुए जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मार्केटिंग यार्ड के लोकार्पण के समय जिस तरह की अभद्र टिप्पणियां विधायक ने की है और जो आरोप विधायक ने उनके और विभाग के खिलाफ जड़े हैं, वह एक विधायक को कतई शोभा नहीं देते.
बेमिसाल रहे भाजपा के आठ साल, PM मोदी के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत हुआ देश: सुरेश कश्यप:भाजपा सरकार जल्द ही अपना आठ वर्ष का कार्यकाल पूरा करने (Eight years of BJP government) जा रही है. भाजपा सरकार से इन आठ वर्षों का आकलन करते हुए हिमाचल भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने कहा कि इन आठ वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत मजबूत देश बनकर उभरा है. यही नहीं, पीएम मोदी की नीतियों से देश और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की संगठन क्षमता तथा नेतृत्व कुशलता से भाजपा राज में भारत महाशक्ति के रूप में पहचान बना रहा है.
बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग बंद, दारचा तक भेजे जा रहे वाहन:कुल्लू जिले में बीते शाम से ही मौसम खराब बना हुआ है. मौसम के बदले मिजाज से ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हुआ है. वहीं, बर्फबारी के कारण मनाली लेह सड़क मार्ग को बंद करना पड़ा है. मनाली से लेह सड़क दारचा तक फिलहाल वाहनों की आवाजाही के लिए खुली है. दारचा से आगे सड़क पर भी बर्फबारी हुई है, ऐसे में अभी भी सड़क पर बर्फ जमी हुई है. बर्फ के कारण वाहनों को आगे नहीं भेजा जा रहा है. जिसके चलते मनाली लेह सड़क मार्ग फिलहाल वाहनों की आवाजाही के (Manali Leh road closed) लिए बंद हो गया है.
बारिश और ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी, दोपहर 2 बजे तक चेतावनी जारी:हिमाचल प्रदेश बारिश और ओलावृष्टि से फिलहाल अभी राहत नहीं मिलेगी. प्रदेश में 5 मई तक मौसम खराब बना रहेगा. आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. सोलन ,कांगड़ा, सिरमौर और शिमला में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया(Alert issued regarding rain and hailstorm) गया है. विभाग की ओर से सुबह 11 बजे से लेकर 2 बजे तक इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.