हमीरपुर: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. ठाकुर के बुधवार को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है.अनुराग ठाकुर हिमाचल की राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी के संपर्क में आए थे.
ठाकुर की दिल्ली में इंदु गोस्वामी से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सांसद इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं थी. उनके पॉजिटिव आने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी खुद को छह दिन के लिए एहतियातन सेल्फ आइसोलेट कर लिया था.
बता दें कि हिमाचल से राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता इंदु गोस्वामी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.