हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना के 7 नये मामले आए सामने, जिला में अभी तक कुल 263 लोग हुए संक्रमित - हमीरपुर कोरोना न्यूज

शनिवार को कोरोना संक्रमण के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब संक्रमित लोगों की संख्या 263 हो गई है. जिला में अब कोरोना के एक्टिव केस 85 हो गए हैं, जबकि अब तक 175 लोगों का सफल उपचार हो चुका है.

hamirpur corona news
फोटो.

By

Published : Jul 4, 2020, 9:51 PM IST

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में शनिवार को कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. जिला में अब संक्रमित लोगों की संख्या 263 हो गई है. जिला में अब कोरोना के एक्टिव केस 85 हो गए हैं, जबकि अब तक 175 लोगों का सफल उपचार हो चुका है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि संक्रमित पाए गए इन लोगों को कोविड केयर सेंटर में जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि संक्रमित पाए गए लोग कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए थे. इसके अलावा कुछ लोग बाहरी राज्यों से भी आए थे जो कि पॉजिटिव पाए गए हैं.

उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को संस्थागत क्वारटाइन में रखा गया था, जबकि कुछ लोग होम क्वॉरंटाइन में थे. आपको बता दें कि जिला में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि लोग कोरोना से रिकवर भी हो रहे हैं, लेकिन लगातार बढ़ते मामलों से जिला में लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमित सुजानपुर निवासी एक बुजुर्ग ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया था.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में 35 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर, 4 को प्रमोशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details