हमीरपुर:पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में आये दिन सड़क हादसों की घटनाएं सामने आती रहती है. जिसमें कई बार लोगों को अपनी जान गवानी पड़ती है. चालकों की थोड़ी सी लापरवाही से गाड़ियां खड्ड और खाई में गिरकर हादसे का शिकार हो जाती है. ताजा मामला हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल से सामने आया है. जहां झोर घाट में एक टिप्पर अनियंत्रित होकर 60 मीटर नीचे माकन खड्ड में जा गिरा. हादसे में टिप्पर टालक की मौके पर मौत हो गई. जबकि टिप्पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार टिप्पर चालक अरुण कुमार (35 वर्ष) बाबा स्टोन क्रशर से बजरी लेकर घुमारवीं की तरफ जा रहा था. इस दौरान झोर घाट पर पुल से पहले अचानक टिप्पर अनियंत्रित होकर सड़क से 60 मीटर नीचे माकन खड्ड में लुढ़क गया. इस हादसे में टिप्पर चालक गाड़ी के नीचे दब गया और उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए. चालक को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं घायलों को रेस्क्यू करके घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.