हमीरपुर:प्रदेश में भारी बारिश के कारण शनिवार को कई जगहों पर तबाही की तस्वीरें सामने आई है. जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के अंतर्गत पुंग खड्ड में जलस्तर अचानक बढ़ गया. इस दौरान तीन टिप्पर और एक जेसीबी खड्ड में फंस गई. इसके साथ ही एक टिप्पर चालक और दो अन्य मजदूर भी खड्ड में फंस गए. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए टिप्पर चालक और मजदूरों को तो रेस्क्यू कर लिया है, लेकिन गाड़ियों को निकालने के लिए खड्ड का जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि जैसे ही शनिवार सुबह अचानक बारिश शुरू हुई तो यहां खड्ड का जलस्तर बढ़ गया. जिस वजह से टिप्पर चालक और मजदूर यहां पर फंस गए. बताया जा रहा है कि चालक जान बचाने के लिए टिप्पर के ऊपर चढ़ गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की टीम ने चालक को बचा लिया है. इसके अलावा खनन सामग्री भरने वाले दो मजदूर भी खड्ड में फंसे रहे.