हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना के 3 नए मामले, जिला में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा हुआ 134 - कोविड-19

हमीरपुर में सोमवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही जिला में कुल संक्रमित लोगों का आंकड़ा 134 पहुंच गया है. जबकि कोरोना एक्टिव केस की संख्या 26 हो गई है.

three new corona positive cases in district hamirpur
उपायुक्त हमीरपुर

By

Published : Jun 16, 2020, 8:55 AM IST

हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन किसी ना किसी जिले में कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. हमीरपुर में भी कुछ ऐसे ही हालात हैं. जिला में कोरोना के तीन नए मामले आने से प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. जिला में अब संक्रमित लोगों का आंकड़ा 134 हो गया है.

बता दें कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था या फिर वह संस्थागत क्वॉरेंटाइन में थे. जिला स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इन मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की कोशिश कर रहा है.

मामले की जानकारी देते हुए डीसी हमीरपुर हरकेश मीणा ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के 9 बजे के बुलेटिन में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 3 मरीजों की फॉल ऑफ सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.

गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में प्रदेश भर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले जिला कांगड़ा और हमीरपुर में देखने को मिल रहे हैं. लगातार बढ़ते मामले प्रशासन और सरकार के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव के अधिकतर मामले बाहरी राज्यों से हिमाचल में आए लोगों के ही हैं. ताजा आंकड़ो के मुताबिक हमीरपुर जिला में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 134 हो गया है. वहीं एक्टिव के 26 हैं. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में स्थापित की जा रही RTPCR लैब, कोरोना सैंपल की होगी जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details