हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं, जबकि 8 लोग ठीक भी हुए हैं. वर्तमान समय में जिला में कोरोना के 70 एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक कुल 394 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है. वहीं, इलाज के दौरान चार लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा जिला में अब तक कुल 468 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए भोरंज उपमंडल के तीनों लोगों में टिक्कर खातरियां क्षेत्र के गांव घलेरा का 32 वर्षीय व्यक्ति शामिल है. वह महाराष्ट्र के नासिक से आया था और होम क्वारंटाइन में रह रहा था.
इसके अलावा बद्दी से लौटे गांव जिजवीं के 28 वर्षीय युवक और दिल्ली से आए टौणी देवी तहसील के गांव मतलाणा के 44 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इन दोनों को भी होम क्वारंटाइन रखा गया था.